असिस्टेंट प्रोफेसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान
श्रीनारद मीडिया, निशांत पांडेय , सिवान (बिहार):
जिलें के मैरवा प्रखंड के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा में कार्यरत शिक्षक घनश्याम तिवारी के पुत्र अनुराग तिवारी का चयन लोकनायक जेपी प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा में असिस्टेंट प्रोफेसर (विद्युत अभियंत्रण) के रूप में हुआ है। अनुराग ने बीपीएससी द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहायक प्राध्यापक की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की थी। सोमवार को पटना अधिवेशन भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। अनुराग तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, लगन ,माता- पिता बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। हरिराम उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्र व अनुज उपाध्याय ने बताया कि अनुराग शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। समाजसेवी श्रीकांत सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को अनुराग से प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन में हताशा और निराशा के क्षण आते हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य न खोकर विघ्न- बाधाओं से लड़ते हुए जो आगे बढ़ता सफलता उसी के कदम चूमती है। रमेश सिंह, विनोद कुमार सिंह, महंथ मांझी, अमित वर्मा, रमेश गुप्ता, जगतपति कुमार, समी अख्तर, फुलेना यादव, अमितेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, पंकज मद्धेशिया, संजय पाठक, अशोक कुमार आदि ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।