एस मिश्रा, मैरवा
मैरवा के प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार की दोपहर कस्तूरबा गांधी की जयंती मनाई गई। जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में समग्र शिक्षा अभियान के जूनियर इंजीनियर शेख हस मुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं सचिव विनोद कुमार सिंह तथा अन्य गणमान्य लोगों एवं छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर फूल माला अर्पित किया। अन्य लोगों ने भी बा के चित्र पर फूल माला अर्पित किया। अतिथि ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी रमेश कुमार गुप्ता तथा संचालन अमितेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम में मौजूद कई वक्ताओं ने कस्तूरबा के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने की बात कही। विद्यालय की छात्राओं ने कस्तूरबा से प्रेरणा लेते हुए अपने भीतर दया भाव विकसित करने की बात कही। कार्यक्रम को रमेश कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह यादव फुलेना यादव आलोक कुमार मिश्र अमितेश राय तथा विद्यालय प्रभारी रमेश गुप्ता ने संबोधित किया। कस्तूरबा की छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूनियर इंजीनियर ने बताया कि मैरवा के विद्यालय में भवन संबंधी समस्याओं को दूर करने का की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्दी ही संबंधित समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रभारी रमेश कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।