Breaking

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल -कुद प्रतियोगीता में सैकड़ो खिलाडियों ने लिया भाग

एस. एन. मिश्रा, मैरवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में मैरवा प्रखंड स्थित हीमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में गुरुवार के दिन दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मैरवा नीलम सिन्हा के द्वारा किया गया। बताते चलें कि नेहरू युवा केंद्र सिवान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है उसी के परिपेक्ष्य में मैरवा प्रखंड में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल, ट्रैकफील्ड प्रतीयोगिता, गोला फेक एवं तावा फेंक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक आयोजित हुई जिसमें प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ नौतन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया, जबकि दूसरे दिन समापन का कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मैरवा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के ऋषिकेश कुमार मैरवा प्रखंड के संयोजक गुड़िया सिंह , पूर्व संयोजक संतोष कुमार सिंह, आरएलबी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक,वरिष्ठ खिलाड़ी प्रियंका कुमारी, जुगनू कुमारी, गायत्री कुमारी, एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून, राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता कुमारी सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।कबड्डी में आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा की बालिका खिलाड़ियों ने विजेता ट्रॉफी प्राप्त किया वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर उप विजेता का खिताब हासिल किया,जबकि हैंडबॉल में आर एल बी क्लब ने सिवान जिला हैंडबॉल संघ के खिलाड़ियों को 6-4 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया ।वही 100 मीटर दौड़ में आदर्श मध्य विद्यालय मैरवा की शालू कुमारी भारती ने प्रथम स्थान,शालू राम ने द्वितीय स्थान और करीना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पुरुषों की दौड़ में संतोष कुमार वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया अभिषेक कुमार ने द्वितीय स्थान, रोशन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता की भावना विकसित होगी और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएँ आगे बढ़ेगी। मंच संचालन एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!