एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
मैरवा के सेवतापुर सुखनर नाला के पास रविवार की सुबह 8 बजे मटकोर के दौरान पैर पर बोलेरो चढ़ने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मृतक सेवतापुर मौजे के सुनील पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अंकुर पासवान है। मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि सेवतापुर के रमाकांत राम के बेटे मोहन राम की आज बारात जाने वाली थी। इसको लेकर उसके गांव एवं घर की महिलाएं सुखनर नाले के पास स्थित हरीराम के मशीन के पास मटकोड हो रहा था। जहां महिलाएं नाच गा रही थीं। इसी बीच सुनील पासवान के आए मेहमान मौर्य एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बोलरो से स्टेशन जा रहे थे। उनकी गाड़ी का पहिया एक भंगडा वाले के पैर पर चढ़ गया जिससे उसको थोड़ी चोट लग गई। इसके बाद स्थानीय वहां मौजूद महिलाएं गाली गलौज करने लगीं। बोलरो के पीछे मोटर साइकिल से चल रहे सुनील पासवान के पुत्र अंकुर महिलाओं से उलझ गया। इसको लेकर हुई मारपीट में उसे गंभीर चोट लग गई। वहीं उसके पिता सुनील पासवान और भाई अंकित पासवान घायल हो गए। दूसरे पक्ष से तीन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंचाया जहां अंकुर और सुनील राम की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने सीवान रेफर कर दिया। अंकुर की गंभीर दशा देख सीवन से चिकित्सको ने गोरखपुर के लिया रेफर कर दिया। गोरखपुर जाने के दौरान अंकुर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की मां गुड्डी देवी ने इसको लेकर हरी 13 लोगों को आरोपित किया है। वहीं इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस वहां कैंप कर रही है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है।