एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार
प्राथमिक शिक्षक संघ के हुए चुनाव में मैरवा में रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष पद पर तथा बिनोद कुमार सिंह सचिव पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। यह चुनाव बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आदेश पर सीवान की जिला ईकाई द्वारा कराई गई थी। इसमें मैरवा प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक संघ के डेढ़ सौ सदस्यों ने भाग लिया था। यह चुनाव राज्य प्रतिनिधि गोपाल यादव एवं शंकर यादव की देख रेख में ओम प्रकाश सिंह के सहयोग से मैरवा के प्राणगढी स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को आयोजित हुआ। राज्य प्रतिनिधि गोपाल यादव एवं शंकर यादव ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से इसे संपन्न कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने सर्व सम्मति से रमेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, बिनोद कुमार सिंह को सचिव, रामायण प्रसाद को वरीय उपाध्यक्ष, घनश्याम तिवारी को उपाध्यक्ष, अनुज कुमार उपाध्याय को कोषाध्यक्ष, गीता कुमारी को उपसचिव, रमेश गुप्ता को सह सचिव, रफीक अंसारी को कार्यलय सचिव तथा मुनीब अंसारी कोअंकेक्षक के पद पर चयन किया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने चयनित पदाधिकारियों को फूल माला से सम्मानित किया। वहीं चयनित पदाधिकारियों ने शिक्षकों के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने तथा शिक्षक हित के लिए समर्पित रहने की बात कही। इस दौरान विकाश कुमार सिंह, इंद्रदेव यादव, फुलेना यादव, विनोद राम, प्रशांत कुमार, अमितेश कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार वर्मा, मिक्की कुमारी, धर्मा कुमारी, सरोज मिश्रा, कान्ति देवी, जरीना खातून, बजरंग भूषण, सुदर्शन राम, मनोज शर्मा, कृष्णा जी हरिजन, कन्हैया रजक, व्यास मुनि सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई का गठन पर शिक्षकों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी है।
वहीं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने निर्वाचित प्रतिनिधियों का मैरवा स्थित अपने आवास पर स्वागत करते हुए उन्हें बुके और शाल देकर सम्मानित करते हुए शिक्षक हित की लड़ाई में सदैव अपना सहयोग देने की बात कही।