देश में अगले महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये जानकरी देते हुए कहा कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और सरकार अगस्त से बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू करने की योजना बना रही हैै।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम शीर्ष मंत्री शामिल हुए थे।
सितंबर तक बच्चों की वैक्सीन आने की बात कहते आए हैं विशेषज्ञ
अभी तक विशेषज्ञ सितंबर तक बच्चों की वैक्सीन आने की बात कहते रहे हैं। राष्ट्रीय वैक्सीनेशन विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष डॉ एके अरोड़ा ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि सितंबर से 12 से 18 साल के बच्चों और किशोरों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।
वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी सितंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन आने की उम्मीद जताई थी।
बच्चों की वैक्सीन की रेस में जायडस कैडिला की वैक्सीन सबसे आगे हैं। इसका तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है जिसमें 12-18 साल के बच्चे भी शामिल थे।
कंपनी के अनुसार, इस ट्रायल में इसे बच्चों पर इस्तेमाल के लिए पूरी तरह सुरक्षित पाया गया और यह लैक्षणिक कोरोना संक्रमण के खिलाफ 66.6 प्रतिशत प्रभावी है।
कंपनी ने वैक्सीन की आपातकालीन मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है और इसे जल्द मंजूरी मिल सकती है।
कोवैक्सिन को भी बच्चों पर ट्रायल जारी
इसके अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का भी बच्चों पर ट्रायल चल रहा है और इसके अगस्त या सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। चूंकि वैक्सीन का भारत में पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है, ऐसे में इसे बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिलने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा।
जायडस वैक्सीन और कोवैक्सिन के अलावा अगर अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन भारत आती है तो इसका भी बच्चों पर इस्तेमाल हो सकेगा।
बता दें कि विशेषज्ञ बच्चों के वैक्सीनेशन को बेहद अहम बता रहे हैं। इससे संक्रमण की चैन को तोड़ने में मदद मिलेगी।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए ये और अहम हो जाता है।
विशेषज्ञों ने अक्टूबर तक महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, हालांकि उन्होंने इसमें खास तौर से बच्चों के संक्रमित होने पर सवाल खड़े किए हैं।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 29,689 नए मामले सामने आए और 415 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,14,40,951 हो गई है। इनमें से 4,21,382 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,98,100 हो गई है।
देश में पिछले कुछ दिनों में कई बार सक्रिय मामले बढ़ चुके हैं और ये चिंता का विषय है।