एस मिश्रा, मैरवा, सीवान,
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी में 28 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय जोनल सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु बिहार राज्य फुटबॉल संघ की घोषित 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम में सिवान जिले के 8 बेटियां चयनित हुई है ।विदित हो कि बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में 11 मार्च से 22 मार्च 2023 तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बिहार राज्य से 40 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे थी,अंतिम रूप से चयनित 22 खिलाड़ियों में से पुतुल कुमारी, बेबी कुमारी, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी एवं ममता कुमारी रानी लक्ष्मी भाई स्पोर्ट्स एकेडमी की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं जो रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी के लिए खेलती हैं, जबकि आरती कुमारी एकलव्य मैरवा धाम की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं, वही पूजा कुमारी एवं नेहा कुमारी हुसैनगंज स्थित मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब खुदाई बारी की खिलाड़ी है। सिवान जिले में महिला फुटबॉल के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि हमारी सिवान जिले की बेटियों ने बिहार ही नहीं पूरे भारतवर्ष में अपने खेल कौशल से सभी को आकर्षित किया है एवं देश के विभिन्न कोने में जाकर आई डब्ल्यू एल जैसी प्रतिष्ठित लीगों में भाग लेकर प्रोफेशनल फुटबॉल खेल रही हैं ,यह सिवान जिले के फुटबॉलर बेटियों के लिए काफी शुभ संकेत हैं । हमारी बेटियां दिन प्रतिदिन काफी परिश्रम कर रही हैं सिवान जिले के कोचेज अपने खिलाड़ियों को तराशने में लगे हुए हैं वह दिन दूर नहीं जब सिवान की बेटियां अकेले अपने दम पर आई डब्ल्यू एल जैसे किसी टूर्नामेंट में अपने राज्य के लिए खेलेगी बिहार टीम में चयन होने पर सिवान जिला आई एम ए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा,सचिव डॉ शरद चौधरी, संरक्षक डॉ आर एन ओझा, फुलेना यादव, पिंकी कुमारी, शिक्षक सोहन प्रसाद कोच हरेंद्र कुमार सहित सिवान जिले के फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है ।