- पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एक आदेश में आज होने वाली स्नातक द्वितीय वर्ष की परिक्षा रद्द कर दी है। विद्यालय ने इसके पीछे महागठबंधन की पूर्णिया में होने वाली आज की रैली को कारण बताया है।
इस खबर के आते ही लोगों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय और सरकार को लेकर जमकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कोसना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कहा कि
“बिहार में वैसे भी स्नातक का सेशन उल्टा चल रहा। हमारे बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में स्नातक करने में 5 साल तक लग जाते यहीं उसे पूरा होने में 3 साल लगता”
तो वही एक यूजर ने मंत्री जी के खुद के शिक्षा ग्रहण करने के सवाल पर सवाल उठाते हुए कहा की ”
वाह वाह बिहार के नेता बेशर्मों का झुंड है खुद तो सब दसवां भी पास न किया होगा और मेहनत करने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा नही देने दे रहें है”।
हम आपको बता दें कि यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने सरकार और विश्वविद्यालय के प्रति अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिए।
कल नेतवा के रैली में भीड़ अधिक जरूरी है, परीक्षा देकर क्या करोगे?नेतवा का कैरियर तुम्हारे कैरियर से बड़ा है। बुझे?
-पूर्णिया यूनिवर्सिटी pic.twitter.com/Yg8R5mMIn0— बिहार | Bihar ● (@Biharyouth1) February 24, 2023