एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
मैरवा धाम स्थित हरिराम कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप का गुरुवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरीश चंद्र, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आलोक रंजन, प्रोफेसर मोहम्मद अयाज आलम तथा भूतपूर्व प्रयोगशाला प्रदर्शन भारत भूषण जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलपति ने संबोधित करते हुए एनएसएस स्थापना के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। संचालन कर्ता कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक रंजन ने एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। शिविर के थीम शिक्षा, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य से स्वयंसेवकों को परिचित कराया। प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में एनएसएस के लक्ष्य गीत की व्याख्या करते हुए स्वयंसेवकों को उसी अनुरूप उसे ऊंचाइयों में ले जाने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ममता कुमारी ने किया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के सहायक आचार्य प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर अब्बास, भारत भूषण यति द्वारा संबोधित किया गया। वही एनएसएस का लक्ष्य गीत कुमारी ममता प्रीति अंजलि अपर्णा तथा अर्पिता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रामप्रवेश निराला, अर्चना तिवारी, डॉ मनोज कुमार, श्रीराम, सत्येंद्र कुमार, कुमारी अंशुमान, सौमिल उपाध्याय तथा दिलीप कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।