एस मिश्रा, मैरवा सीवान (,बिहार)
समाजसेवी राघवेंद्र खरवार ने मैरवा में लगने वाले सड़क जाम से निजात दिलाने को लेकर मुख्य सड़क को दो भागों में बांटने तथा मुख्य चौराहों पर गोलंबर बनवाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। उनका कहना है कि मैरवा से नौतन, दरौली, जीरादेई, गुठनी सहित यूपी के भी लोग बाजार करने के लिया आते हैं। जिले के बाद यह दूसरा भीड़भाड़ वाला जगह है। इसकी वजह से वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यहां सड़क जाम लगना आम बात हो गई है। उन्होंने मैरवा को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैरवा के नवतन मोड़ से बाजार के पश्चिमी छोर तक सड़क को दो भागों में बांटने तथा मैरवा के नवतन मोड़, दरौली मोड़, गुठनी मोड़ तथा मझौली चौक पर गोलंबर बनवाने की मांग की है ताकि लोग आपने साइड से जाएं और सड़क जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।