रानीलक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी चम्पा यू एस ए डेट्रॉइट मे खेलेगी यूनिफाइड वर्ल्ड कप

 

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मैरवा एक संवाददाता। स्पेशल ओलंपिक भारत के सेवेन साईड भारतीय फुटबॉल टीम में मैरवा प्रखंड स्थित मुरीयारी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पिता भगवान सिंह एवं माता फुलकुमारी देवी की सबसे छोटी संतान चम्पा कुमारी का चयन स्पेशल ओलिंपिक भारत के राष्ट्रीय सेवेन साईड फुटबॉल टीम में हुआ है। इसकी जानकारी रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्टस एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने स्पेशल ओलिंपिक भारत के बिहार के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार के हवाले से दी है। पाठक ने बताया कि चम्पा का चयन भारतीय टीम में कई चरणों के चयन एवं प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चंपा २०जुलाई को अंतिम प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पटना से फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होगी। चम्पा भारतीय दल के साथ ३०जुलाई २०२२को डेट्रॉइट यू एस ए के लिए रवाना होगी तथा 8 अगस्त 2022 को स्वदेश लौटेगी। बताते चलें कि चम्पा के पिता मजदूर हैं और मजदूरी से हीं परिवार का भरण पोषण करते हैं। चंपा 4भाई बहनों में सबसे छोटी संतान हैं। चम्पा बिहार फुटबॉल टीम की सदस्य के रूप में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। वर्तमान में चम्पा रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्टस एकेडमी मैरवा मे प्रशिक्षक संजय पाठक से फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त करती है। चम्पा ने इसका श्रेय अपने माता पिता भाई और खेल गुरु संजय पाठक को देती हैं जिन्होंने उसके ऊपर विश्वास कर ग्रामीण क्षेत्र से बाहर जाकर प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। चम्पा ने स्पेशल ओलंपिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने मनोबल को बढ़ाने हेतु हर समय उत्साहवर्धन किया। बताते चलें कि बिहार से इस प्रतियोगिता के लिए चंपा और पटना की अमीषा प्रकाश का चयन हुआ है। चम्पा के चयन पर सिवान जिला के सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। इनके चयन पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन, संयोजक असगर हुसैन, आई एम ए सिवान के सचिव डा शरद चौधरी, अध्यक्ष डा शशिभूषण सिंहा, डा रामएकबाल गुप्ता, डा रामजी चौधरी, डा सत्यप्रकाश, डा संगीता चौधरी, डा रीता सिंहा , डा आर एन ओझा, फरीद बाबू, धर्मनाथ यादव, मुरीयारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान, जिला परिषद सदस्य रजनीश गोंड,हेमंत कुमार पाठक, रमेश कुमार सिंह, राजीव रंजन कुमार, सुनील कुमार दूबे, काशीनाथ मिश्रा, क्रीड़ा भारती सिवान के नवीन कुमार सिंह, रोहित कुमार, सुधीर सिंह, प्रेम बाबू माथुर सहित कई अन्य लोगों ने चम्पा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!