एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
मैरवा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव के साहेब जी के कुटिया के पास रविवार को एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुराल के लोगों द्वारा हत्या की गई है। मृतका कलामुद्दीन अंसारी की 26 वर्षीय पत्नी बेबी खातून है। उसकी मां आसमा खातून ने अपने दामाद, ससुर, देवर, देवरानी सहित आठ लोगों को आरोपित किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया है।
मामले के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि वह देवरिया जिले के बनकटा थाना अंतर्गत ईगुरी लाला के टोला निवासी शौकत अंसारी की पत्नी है। उसकी बेटी बेबी खातून की शादी 12 अप्रैल 2018 को उसने बड़े धूमधाम से मैरवा थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव निवासी करामतुल्लाह अंसारी के पुत्र कलामुद्दीन अंसारी के साथ किया था जिसमे उसने अपनी हैसियत से सारा सामान दिया था। मृतका के पति कलामुद्दीन अंसारी सऊदी अरब में रहकर नौकरी करते है। शादी के बाद से ही उसकी बेटी को फ्रीज कूलर और पैसे के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसने फ्रीज और कूलर खरीद कर दे दिया था। इसके बावजूद भी उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट की जाती थी। रविवार को आरोपितों द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा आरोपी बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। पड़ोसियों द्वारा बेटी की मौत की सूचना उसे मिली। इस घटना के बाद उसके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। उसने पुलिस से इस मामले की जांच कर अपने बेटी के हत्यारों को कठोर दण्ड दिलाए जाने की मांग की है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।