एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):-
बुधवार को मैरवा के रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत चार दर्जन गर्भवती महिलाओं की जांच कर समुचित सलाह दिया गया। महिलाओं की जांच के खून, थायराइड, हीमोग्लोबिन, कोविड, HIV, सुगर, बीपी, सहित कई अन्य विमारियों की जांच की गई। इस दौरान चिकित्सको ने दवाओं के साथ गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के में भी जानकारी दी। स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 9 तारीख को रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं को सलाह दी गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उषा सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली अंसारी , राहुल कुमार, डॉ० प्रकाश कुमार, मनोरंजन ओझा, सहित कई कर्मी उपस्थित थे।