अदना सा जेई निकला धनकुबेर
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
अदना सा जेई निकला धनकुबेर।ऐसा लगता है कि नौकरी ही कुबेरों बनने के लिए की थी।प्रदेश में एक धनकुबेर जूनियर इंजीनियर शिवशंकर सिंह के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया नगर निगम के इस जेई के कई ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी जारी है।
निगरानी ब्यूरो की टीम भ्रष्ट जेई के पूर्णिया आवास-कार्यालय और सहरसा आवास पर छापेमारी में जुटी है। जानकारी के अनुसार भ्रष्ट जेई के ठिकानों से अकूत संपत्ति का पता चला है. आधे दर्जन बैंक अकाउंट में 75 लाख रू जमा हैं। पटना में भी फ्लैट का पता चला है। पूर्णिया और सहरसा में आलीशान मकान मिला है। इसके अलावे दो बैंक लॉकर मिला है जिसकी तलाशी ली जा रही है। इसके अलावे आवास पर तीन चार पहिया वाहन मिला है
निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्ट जेई के खिलाफ आय से करीब 1.5 करोड़ रू अधिक अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद सर्च किया जा रहा है।अगर आपसे भी कोई रिश्वत की मांग करता है या किसी सरकारी अधिकारी ने अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है तो निगरानी विभाग को इसकी सूचना अवश्य देंः
यह भी पढ़े
भ्रष्टाचार पर राजनीति से कमजोर होता लोकतंत्र
शिक्षाविद सुरेश को मिली बिहार गौरव की उपाधि
बिहार सरकार के ढुलमुल नीति के कारण नियोजित शिक्षकों की दीपावली हो सकती है फीकी : सुजीत कुमार
क्या अब ब्रिटेन में ऋषि सुनक का चांस है ?