अफवाहों को दूर कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहीं शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलायें
नगर परिषद क्षेत्र में टीका लगवाने के लिए कर रहीं लोगों को जागरूक:
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):
कोरोना से निबटने के लिए जिले में टीकाकरण जोरशोर से किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक दिन ग्रामीण क्षेत्रों एवम् शहरी वार्डों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से कैंप लगाया जा रहा है। कोरोना की इस लड़ाई में वैक्सीनेशन की भूमिका को देखते हुए ग्रामीण व शहरी स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वहीं विभिन्न माध्यमों से भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की रफ्तार की बात की जाय तो मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अलग अलग वार्ड में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
शहरी आजीविका समूह की महिलाएं कर रहीं लोगों को जागरूक –
जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मी लोगों को टीका लेने की लगातार अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र की आजीविका समूह की महिलाएं भी इसमें अग्रणी भूमिका निभा रही हैं । शहरी महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 एवम् 20 में टीका लगाने का कार्य किया गया। इस वार्डों में गठित आजीविका समूह की महिलाएं खुशबू कुमारी, रेणु भारती, पिंकी कुमारी, भारती कुमारी एवम् शशि देवी नगर परिषद के निर्देशन में घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। यही नहीं वार्ड में जिस जगह टीकाकरण किया जाता है वहां तक लोगों को प्रेरित कर लाने तक का कार्य भी यही महिलायें कर रही हैं । ज्ञात हो कि शहरी आजीविका समूह की इन महिलाओं के सहयोग से वार्ड संख्या 19 में लगभग 80 तथा वार्ड संख्या 20 में 85 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।
लोगों के बीच व्याप्त भ्रांतियों एवम् अफवाहों को करती हैं कम-
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार कहते हैं कि शहरी क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण शिविरों में नगर परिषद अपना भरपूर सहयोग दे रहा है। इस कड़ी में शहरी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं । वहीं सिटी मिशन मैनेजर अभिषेक कुमार बताते हैं कि आजीविका समूह की महिलाएं नगर परिषद के निर्देशन में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अपने वार्ड के लोगों को भी बताती हैं कि टीका लगाने के उपरांत किसी प्रकार की समस्या उन्हें नहीं हुई। लोगों को अपने एवम् समूह की अन्य महिलाएं जिसने टीकाकरण कराया है के बारे में बताकर आमलोगों के बीच टीका को लेकर फैली भ्रतियों को कम करने का भरपूर कोशिश करती हैं । अभिषेक कहते है कि इन महिलाओं की मेहनत का ही परिणाम है कि मंगलवार को वार्ड संख्या 19 एवम् 20 में आयोजित टीकाकरण शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कोविड टीकाकरण के बाद भी इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
-मास्क का प्रयोग अवश्य करें
-हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
-परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें
– कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
यह भी पढ़े
CoWIN पोर्टल की सफलता की कहानी 20 देशों से साझा करेगा भारत.
कितना खतरनाक हो सकता है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरियंट?
CBSE और CISE की परीक्षा रद्द किये जाने के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार.
शिक्षक नेता ने बिहार के चार लाख शिक्षको से वृक्षारोपण करने की अपील की.