अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन

अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन


अजय देवगन अपनी आनेवाली फिल्म भोला की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है. फिल्म में तब्बू और विजय डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज देखा जा रहा है. अजय देवगन ने इस फिल्म में भी कई खतरनाक स्टंट किये हैं. अजय गाड़ियों के साथ स्टंट करने में पहले से मशहूर हैं. वो फूल और कांटे का बाइक स्टंट हो या गोलमाल 2 का कार स्टंट. लेकिन उन्होंने मेजब साब में जो किया वो सोच से परे था.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अमिताभ बच्चन के लिए रिक्शा ड्राइवर बन गए थे

अजय इस समय ‘भोला’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक प्रशंसक ने अभिनेता से पूछा कि आखिरी बार उन्होंने ऑटो में कब सफर किया था. अजय ने एक रेडियो चैनल को बताया कि कैसे वह दो दशक पहले अमिताभ बच्चन के लिए रिक्शा ड्राइवर बन गए थे. अजय ने बताया कि जब वह पुणे में मेजर साब (1998) की शूटिंग कर रहे थे तो वह हर रात बाहर जाते थे.

रात के 2 बजे रेस्टोरेंट से बाहर निकले

एक दिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी एक पार्टी में साथ ले जाने के लिए कहा. अपने लोकेशन पर पहुंचने पर दोनों ने अपने ड्राइवरों से रात का खाना खाने और लौटने के लिए कहा. लेकिन अजय ने खुलासा किया कि जब वे रात के 2 बजे रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो उनके ड्राइवर आसपास नहीं थे. वहीं अमिताभ बच्चन को देखकर फैंस की भीड़ जमा होने लगी.

ऑटो ड्राइवर को दिये थे ज्यादा पैसे

अजय देवगन ने तुरंत एक ऑटो ड्राइवर को 500 रुपये दिए, उसे होटल का पता दिया और मिस्टर बच्चन, नफीसा अली और सोनाली बेंद्रे को पीछे बैठने के लिए कहा और उन्हें होटल तक ले गए. अजय ने इस घटना को अपने जीवन की सबसे मजेदार सवारी के रूप में याद किया. उन्होंने यह भी कहा कि जब वह ऑटो लेने के लिए जब होटल आया तो सिंघम एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को ज्यादा पैसे दिए.

साल 1998 में रिलीज हुई थी मेजर साब

मेजर साब साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा नवीन निश्चल, सोनाली बेंद्रे, नफीसा अली और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक मध्यम सफलता थी. यह उस साल की 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!