एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, (बिहार)
वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी ने जिलाधिकारी सीवान के निर्देशानुसार बुधवार को मैरवा के रेफरल अस्पताल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, आंगन बाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, हरीराम हाई स्कूल आदि की जांच की। रेफरल अस्पताल की जांच के दौरान उन्होंने बेड, भवन की स्थित, दवाइयों, चिकित्सक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। वहीं हरिराम हाई स्कूल की जांच के दौरान उन्होंने छात्रों को विद्यालय के पोषक में आने तथा पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्मार्ट क्लास तथा चल रही कक्षाओं को घूमकर देखा। कस्तूरब की जांच के दौरान उन्होंने वहां रह रही छात्राओं से साफ सफाई, भोजन, सुविधाओं तथा होने वाली असुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त किया। पीडीएस दुकान की जांच के दौरान उसके अभिलेख, स्टॉक आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया।