कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में
गई जान
तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर अरवल जिला से भोजपुर के बेलाउर गांव लौट रहे थे।
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन,भोजपुर आरा (बिहार):
बिहार के भोजपुर जिले के तीन युवकों की मृत्यु अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में हो गई। तीनों अपने दोस्त की शादी में अरवल जिला गए थे। जहां से वे देर रात में लौट रहे थे । तीनों मृतक भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड में बेलाउर गांव के निवासी थे ।
मृतकों में बेलाउर निवासी केदार चौधरी का पुत्र दयानंद कुमार ,पवन चौधरी का पुत्र अभिषेक कुमार, सुजीत चौधरी का पुत्र अंकुश कुमार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना अरवल जिला के मेंहनदिया थाना क्षेत्र के कोनाकुटी गांव के पास हुई । तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी मेहंदीया थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी ट्रक में टकराने से तीनों दोस्तों की मौत हो गई।
सूचना प्राप्त होने पर बाद में मेहंदीया थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अरवल पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बचपन के दोस्त थे। शुक्रवार को संध्या अपने बाइक से यह कह कर घर से निकले थे कि हम अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अरवल जिला जा रहे हैं।
आधार कार्ड के द्वारा युवकों की हुई पहचान– मृतकों के जेब से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतकों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही घर में हाहाकार मच गया और परिजन रोने बिलखने लगे । सूचना प्राप्त होने पर मृतकों के परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल अरवल पहुंचे। जिसके बाद सभी का पोस्टमार्टम कराकर शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी जैसे ही बेलाउर गांव पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया मृतकों के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
बता दें कि मृतकों में शामिल अंकुश कुमार अपने माता-पिता का इकलौता संतान था।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के पिता केदार चौधरी और पवन चौधरी दोनों पेशे से किसान है। जबकि सुजीत चौधरी राउरकेला में कॉन्ट्रैक्ट का काम करते हैं। दयानंद दो भाई था जिसमें वह छोटा था बड़ा भाई शिवानंद चौधरी पढ़ाई लिखाई कर खेती का काम देखता है। अभिषेक कुमार दो भाई में बड़ा था छोटा सुभेक कुमार आठवीं क्लास में पढ़ता है अंकुश कुमार अपने परिवार में इकलौता था ।राउरकेला में अपने पिताजी के साथ रहकर डिप्लोमा की तैयारी कर रहा था लॉक डाउन होने की वजह से 20 दिन पहले घर आया था अपने किसी दोस्त के शादी में अरवल गया था लौटते वक्त हादसे में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे हथियार से लैश बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा
बिहार में अमीनों की नौकरी पर खतरा, ट्रेनिंग में 10 से कम नंबर लाने वाले हटाए जाएंगे
जान से ज्यादा कीमती हो गया आम, तोड़ने पर चलायी गोली
शराबखोरी का अड्डा बने डीटीओ ऑफिस से एएसपी ने रंगे हाथ सात डाटा इंट्री ऑपरेटर को पकड़ा
Raghunathpur: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया
पेट्रोल टैंकर के अंदर छिपा कर लाया जा रहा गांजा हुआ जब्त
भाजपा नेता ने पौधे लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस
*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*