कुछ जिलों में ऊंची पॉजिटिविटी रेट पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र ने राज्य सरकारों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कठोर कदम उठाने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ऊंची पॉजिटिविटी वाले आठ राज्यों को पत्र भेजकर मामले कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने और उनकी जानकारी देने को कहा है।
भूषण की तरफ से सिक्किम, केरल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और असम को पत्र भेजा गया है।
इस खबर में
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पर नजर रखने की जरूरत- पत्र
अरुणाचल के 19 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ऊपर
राज्यों को बताए गए ये उपाय
595 जिलों में 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट
देश में संक्रमण की क्या स्थिति
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पर नजर रखने की जरूरत- पत्र
10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले सबसे ज्यादा जिले इन्हीं आठ राज्यों में हैं।
इन राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में भूषण ने लिखा है कि देश में भले ही दैनिक मामलों की संख्या कम होने लगी है, लेकिन अब भी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। साथ ही हर जिले में नए मामलों पर नजर रखनी है ताकि समय रहते संक्रमण के प्रसार का पता चल सके।
अरुणाचल प्रदेश के 25 में 19 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।
28 जून से 4 जुलाई के सप्ताह में राज्य में 16.2 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई।
बीते चार हफ्तों से यहां पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखा जा रहा है और यहां दैनिक मामलों में भी साप्ताहिक आधार पर 12 प्रतिशत उछाल आया है।
असम के भी 33 में से 29 जिलों में 100-100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
राज्यों को बताए गए ये उपाय
केंद्र सरकार ने इन राज्यों को कड़े कंटेनमेंट कदमों, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने की जरूरत बताई है।
स्वास्थ्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन के लिए मजबूत व्यवस्था बनानी होगी।
10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले देश के 60 प्रतिशत जिले उत्तर-पूर्व राज्यों में हैं। केंद्र ने इन्हें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की रणनीति अपनाने को कहा है।
595 जिलों में 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट
ICMR के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने मंगलवार को बताया था कि देश के 595 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम रही, वहीं 65 जिले ऐसे रहे जिनमें पॉजिटिविटी रेट 5-10 प्रतिशत के बीच रही।
उन्होंने कहा, “ज्यादातर राज्यों में दूसरी लहर नीचे आ गई है। हालांकि कुछ राज्य अभी भी दूसरी लहर के बीच में हैं। हमें इनमें बड़ी संख्या में टेस्ट करना बरकरार रखना होगा। हम अभी रोजाना 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं।”
देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,892 नए मामले सामने आए और 817 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,07,09,557 हो गई है। इनमें से 4,05,028 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या मामूली बढ़कर 4,60,704 हो गई है।