Breaking

कौन हैं राघव चड्ढा? जिनके साथ डिनर डेट पर पहुंची परिणीति चोपड़ा, डेटिंग की अटकलें तेज


बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई है. बुधवार रात वो मुंबई में डिनर डेट पर देखी गईं. लेकिन जिस बात ने कई लोगों को हैरान किया वो थे Parineeti Chopra instagramउनके साथ मौजूद शख्स. अभिनेत्री के साथ राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा भी थे. दोनों के एक साथ क्लिक किए जाने से अटकलें तेज हो गईं कि क्या वे डेटिंग कर रहे हैं या यह दोस्तों के बीच सिर्फ एक आकस्मिक मुलाकात थी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

परिणीति और राघव दिखे एकसाथ

परिणीति और राघव ने अपनी डिनर डेट के लिए व्हाइट आउटफिट चुना. परिणीति ने पैटर्न ट्राउजर के साथ इसे पेयर किया था. दोनों ने रुक कर और रेस्टोंरेंट के बाहर पैपराजी और प्रशंसकों के लिए पोज भी दिया. दोनों की तस्वीरें पैपराजी के साथ-साथ कई फैन क्लब ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर शेयर कीं. दोनों पहली बार साथ नजर आये हैं.

यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया, क्या आप भी वहीं सोच रहे हैं जो मैं सोच रही हूं. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी अच्छ लग रही है. कुछ ने कमेंट किया कि सिर्फ एक साथ देखे जाने का मतलब यह नहीं है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. एक ने लिखा, “यह एक अजीब जोड़ी है. मुझे नहीं लगता कि वे डेटिंग कर रहे हैं.” एक ने लिखा, “वे मुझे डेटिंग वाइब्स नहीं देते हैं. इसे लेकर ना तो राघव और न ही परिणीति की ओर से कोई बयान सामने आया है.

कौन हैं राघव चड्ढा?

बता दें कि 34 वर्षीया राघव चड्ढा 2012 में आम आदमी पार्टी की स्थापना के बाद से इसका हिस्सा हैं. 2015 में पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने से पहले शुरुआती दिनों में वह एक राष्ट्रीय पार्टी के सबसे कम उम्र के प्रवक्ता थे. 2020 में उन्होंने जीत हासिल की दिल्ली विधानसभा चुनाव राजिंदर नगर से. पिछले साल वह राज्यसभा के लिए चुने गए और देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने.

परिणीति चोपड़ा की आनेवाली फिल्म

वहीं परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार पिछले साल ऊंचाई और कोड नेम तिरंगा में देखा गया था. वह वर्तमान में नेटफ्लिक्स फिल्म चमकीला की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में कैप्सूल गिल भी है.




Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!