Raghunathpur:भीषण गर्मी में खूब रुला रही है बिजली.सरकार के सारे दावे फेल
संझलौका/पिक आवर में अक्सर हो रही है बिजली की भारी कटौती.महिलाओं और बच्चों को हो रही है खासी परेशानियां
जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में ग्रिड (लौकिपुर) होने के बावजूद इन दिनों उमस भरी भीषण गर्मी में आम जनों को बिजली खून की आंसू रुला रही है.बारिश के साथ हल्की सी हवा बहते ही बिजली ट्रिप कर जाता है या सबस्टेशन से काट दिया जाता हैं.ऐसे में सबस्टेशन क्षेत्र के आखिरी छोर के उपभोक्ताओ को बिजली कब तक पहुचेगी इसकी जानकारी देने वाला भी कोई नही है।शहरी क्षेत्रों में 20 से 24 घण्टा और ग्रामीण क्षेत्रो में 18 से 22 घण्टे बिजली पहुचाने का सारा सरकारी दावा पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है।
शहरी क्षेत्रों में जिसे पिक आवर कहा जाता है उसे ग्रामीण क्षेत्रो में संझलौक कहा जाता है.इस समय मे बिजली की ज्यादे जरूरत होती है।खासकर महिलाओं को खाना बनाने वगैरह के लिए तो बच्चों को होमवर्क करने के लिए।लेकिन इन्ही समयो में बिजली की भारी कटौती हो रही हैं।अनिल मिश्रा राजपुर,मृगेन्द्र सिंह राजपुर,संजय गुप्ता मुरारपट्टी,अनुज पाण्डेय कडसर,शिक्षक संजीव पाण्डेय कडसर,डॉ•मुन्ना प्रसाद,रत्नेश सिंह राजपूत व बबुआन पुनीश सिंह सहित अन्य ने बिजली सप्लाई में सुधार हेतु वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप करने की मांग की हैं।
रिपोर्ट: श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)