Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
गिर गए दाम, ₹6000 सस्ता मिल रहा 10.36-इंच ओप्पो टैबलेट, नई कीमत सबके बजट में - श्रीनारद मीडिया

गिर गए दाम, ₹6000 सस्ता मिल रहा 10.36-इंच ओप्पो टैबलेट, नई कीमत सबके बजट में

Hindustan Hindi News


सस्ता Tablet तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो का पॉपुलर टैबलेट Oppo Pad Air अब 6000 रुपये तक कम कीमत में मिल रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत में भारी कटौती कर दी है। बता दें कि ओप्पो ने इसे भारतीय बाजार में जुलाई 2022 में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत को कम कर दिया है। टैब में 2K डिस्प्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टायलस का सपोर्ट भी मिलता है। अगर आप भी टैब खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं अब कितने में मिल रहा है यह टैब…

कटौती के बाद इतनी रह गई कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

इस समय ओप्पो की ऑफिशियल साइट पर Oppo Pad Air का बेस 4GB+64GB वेरिएंट मात्र 12,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये कम में। जबकि इसका टॉप 4GB+128GB वेरिएंट मात्र 13,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से 6,000 रुपये कम में। इसे आप ग्रे और पर्पल कलर में खरीद सकते हैं।

‘एलियंस सुन रहे बातें’, iPhone पर दिखा ब्लू आइकन, तो दंग रह गए यूजर्स

चलिए अब आपको बताते हैं Oppo Pad Air में क्या क्या खास मिलता है:

बड़ा डिस्प्ले, हैवी रैम और तगड़ा प्रोसेसर

ओप्पो पैड एयर एंड्रॉयड 12 पर पैड के लिए ColorOS 12.1 के साथ चलता है और इसमें 2000×1200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 10.36-इंच का 2K डिस्प्ले है। डिस्प्ले 360 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले लो ब्लू लाइट के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

15 घंटे तक का वीडियो कॉलिंग टाइम

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो पैड एयर में पीछे की तरफ f/2.0 अपर्चर के साथ एक 8-मेगापिक्सेल सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7100 एमएएच बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इसमें 15 घंटे तक वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

YouTube का नया टेंशन, अब स्मार्ट टीवी के लिए ऐप ला रहे मस्क

दमदार साउंड के लिए चार स्पीकर भी

ओप्पो पैड एयर पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर शामिल हैं। इसके अलावा, टैबलेट फेस रिकग्निशन फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर सेटअप भी है। टैब 440 ग्राम वजनी है और इसकी मोटाई 6.94 एमएम है।



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!