गुरु मनुष्य को भटकाव से बचाता है और सुमार्ग पर लाता है
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मीर सुरहियां स्थित शिवमंदिर के परिसर में शनिवार की शाम को आरएसएस के तत्वावधान में स्वयंसेवकों ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह बतौर बौद्धिक प्रमुख उपस्थित हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वयं सेवकों को भगवा ध्वज का पुरातन संस्कृति से जुड़ाव और उसके पूजन के कारणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि भगवा ध्वज हमारी संस्कृति के त्याग और वीरता का प्रतीक है। यह सूर्य की अरुणिमा किरणों से लिया गया है। जिसका उद्देश्य पूरी सृष्टि में रौशनी फैलाना है। संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलराम हेडगेवार का मानना था कि गुरु यदि कोई व्यक्ति है तो समय काल के हिसाब से उसके अंदर दोष उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए हमें व्यक्ति की पूजा नहीं करके अपनी संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज को गुरु मानकर उसकी पूजा करनी चाहिए। संघ की परिपाटी में गुरु दक्षिणा का अत्यंत महत्व है। इसमें स्वयं सेवक राष्ट्र के प्रति त्याग का संकल्प लेते हैं। हम सब इससे ही प्रेरणा और प्राणवायु पाते है। इसलिए गुरुदक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेना हमारा सौभाग्य और कर्तव्य दोनों है। उन्होंने गुरुदक्षिणा का महत्व समझाते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु का होना अत्यावश्यक है। बिना गुरु के मनुष्य दिशाहीन हो जाता है और अपने लक्ष्य से भटक जाता है। गुरु दक्षिणा में खंड कार्यवाह सुधीर कुमार ने बौद्धिक प्रमुख से परिचय कराया। इसके बाद ध्वज प्रणाम, प्रार्थना और पुष्पांजलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विवेक कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रवि कुमार के साथ बाल स्वयंसेवक उपस्थित थे। सभी स्वयंसेवकों ने गुरुदक्षिणा अर्पित की।
यह भी पढ़े
पिता के निधन के बाद पुत्र की भी हो गई मौत, जाने वजह
बिहार के इस दस महीने के बच्चें की जिंदगी बचा सकती है 16 करोड़ रुपये की एक सुई, जानें पूरा मामला
बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, नाजुक अंग में डाला मिर्ची पाउडर
महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने साइकिल रैली
सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर हृदय रोग से पिड़ित युवक को मिला एक लाख बीस हजार का सहयोग
ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2021 में सुल्तानपुर निवासी जे के पाण्डेय बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए हुए चयनित
आरएसएस के धर्म जागरण जिला संयोजक कुंदन सिंह ने महादेव भक्तों को सावन मास की दी शुभकामना
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी