जदयू कार्यकताओं ने मनाया नीतीश कुमार का जन्मदिन
श्रीनारद मीडिया,जीरादेई, सिवान (बिहार): प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 70 वां जन्मदिवस जदयू नेता दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया । दुर्गा प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार नेता के साथ महानायक है जो विकास के वाहक के रूप में जाने जाते है ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नीतियों का अनुकरण पूरे भारत में हो रहा है तथा विदेशों में भी चर्चा का बिषय है । श्री सिंह ने बताया कि उनकी साहस अकल्पनीय है राज्य में पूर्ण शराब बंदी ,उत्तम सड़कें तथा प्रकाशमान बिहार इसका उदाहरण है ।उन्होंने बताया कि नित्य नई शोध व विकास की धारा का लाभ सम्पूर्ण बिहार को मिल रहा है ।
जिला सांसद प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सभी सकारात्मक क्षत्रों में विकास की किरण पहुचा रहे है जिससे छात्र व युवा वर्ग काफी लाभान्वित हो रहा है ।उन्होंने बताया कि सांसद कविता सिंह के पहल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखण्ड में स्थित तीतिर स्तूप को पुरातात्विक स्थल घोषित कराने का निर्देश दिया है जिसका जांच प्रतिवेदन भी जा चुका है ।उन्होंने बताया कि इस कार्य को हो जाने से देश विदेश के बौद्ध अनुयायियों की आने की संख्या बढ़ेगी जिससे जिले के राजस्व में स्वतः वृद्धि होगी ।इस मौके पर सिवान राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ,सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद , प्रखण्ड संसद प्रतिनिधि अनिल सिंह , डॉ विजय सिंह , असरफ अंसारी ,राज कुमार ठाकुर ,ललन पासी ,धन जी प्रसाद ,श्रीराम चौहान ,वकील ठाकुर ,शिब्बू अंसारी ,पंचम चौहान ,केबी सिंह,संजय सिंह ,रामेश्वर सिंह ,हरिकांत सिंह ,शिवजी यादव ,विकास कुमार ,सुरेश महतो ,योगेंद्र शर्मा ,अफसर अंसारी ,संतोष तुरहा, अर्जुन कुशवाहा ,अखलेन्द्र तिवारी ,राजेश चौहान आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया ।