सलमान खान की अगली फिल्म, किसी का भाई किसी की जान, 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेता की फिल्म एक बार फिर ईद के लिए आ रही है, ये वो परंपरा है, जो पहली बार 2009 में वांटेड के साथ शुरू हुई थी. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब भाईजान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया है, जिसमें बताया कि कैसे वो एक बार टैक्सी ड्राइवर को बिना पैसे दिए भाग गए थे. हाल ही में, सलमान खान ने याद किया कि कैसे उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में एक टैक्सी ड्राइवर को धोखा दिया था. हालांकि, मॉडलिंग शुरू करने और प्रसिद्ध पाने के बाद, वह उस लड़के से फिर से मिले और उसे ब्याज सहित सारे पैसे लौटा दिए.
टैक्सी ड्राइवर के पैसे लेकर भाग गए थे सलमान खान
अभिनेता पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा खान के सबसे बड़े बेटे हैं. उनके दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान और दो बहनें अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान हैं. एक टीवी शो में किसी का भाई किसी की जान फिल्म का प्रचार करते हुए, अभिनेता ने याद किया कि कैसे वह एक बार सवारी के पैसे देने से चूक गए थे. उन्होंने कहा, “हम ट्रेन से कॉलेज जाते थे, लेकिन कभी-कभी आराम से सफर करने का मन करता था. इसलिए एक दिन मैंने टैक्सी लेने का फैसला किया. लेकिन मजे की बात यह थी कि मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने टैक्सी लिया और जब पहुंचा तो कहा कि पैसे लगा रहा हूं और कभी वापस नहीं आया. अभिनेता मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ा करते थे.
सलमान खान ने लौटाये सारे पैसे
उन्होंने कहा, “आखिरकार, मैं मॉडलिंग में आ गया और काफी अच्छी कमाई करने लगा. इसलिए, एक बार, मैंने घर वापस टैक्सी लेने का फैसला किया. पूरी यात्रा के दौरान, ड्राइवर कहता रहा कि उसने मुझे पहले कहीं देखा है. जब मैं घर पहुंचा, मैंने उससे कहा कि मैं सीढ़ी ऊपर जाकर पैसे ले आऊंगा. तभी उसे लगा और उसने तुरंत मुझे पहचान लिया. हम दोनों इस घटना के बारे में हंसे, लेकिन मैंने ब्याज सहित देय किराया वापस करना सुनिश्चित किया. बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, जगपति बाबू, पलक तिवारी, भाग्यश्री और शहनाज़ गिल भी हैं.