डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू
बिहार विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से सम्मान पाकर गद गद हुए कवि विजेंद्र तिवारी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत गैरतपुर गांव निवासी शिक्षक कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी (बिजेन्दर बाबू) बताते चले कि बिजेंद्र तिवारी मूल रूप से जलालपुर प्रखंड के मंगोलापुर गांव के स्थाई निवासी है। जिन्हें आज बिहार विधान परिषद के सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए गए।
जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव एलबी सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उदय नारायण चौधरी ( बिहार विधानसभा अध्यक्ष), व मंत्री लेसी सिंह , डॉक्टर आर,एन, चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान हेतु पूरे देश से 151 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया था। श्री तिवारी को सामाजिक लेखन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके पहले भी श्री तिवारी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सम्मान सारण विभूति सम्मान समृद्धि समाजिक लेखक सम्मान सहित देश के कई राज्यों से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस खुशी के पल में बधाई देने वालों का तांता लग गया है बधाई देने वालों में अमित कुमार तिवारी, मुन्ना बाबा, विनय भारतीय, राजेश कुमार तिवारी, शिक्षक मनोज तिवारी, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी,बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित कई लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़े
शख्स ने महिला को मारी गोली, दुकान खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद, दो पर मुकदमा दर्ज
मशरक में एन एच 227 ए पर रेलवे लाइन पर बने ओभर ब्रिज सड़क पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन
मशरक में एन एच 227 ए पर रेलवे लाइन पर बने ओभर ब्रिज सड़क पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन