केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को लोग आज भी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए जानते है. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए वो भावुक हो गई. उन्होंने बताया कि सुशांत के निधन के बाद तुरन्त एक्टर अमित साध को कॉल किया था. स्मृति ईरानी को को डर था कि वो अपने साथ कुछ गलत ना कर बैठे.
तुम यार मारना मत अपने आप को…
स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के द स्लो इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को यादकर काफी भावुक हो गई. इस दौरान स्मृति ने बताया कि, “जिस दिन सुशांत का निधन हुआ, मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी. वहां बहुत लोग थे, लेकिन मैं उसे नहीं कर पाई. मैंने उसे रोक दिया. मुझे लगा उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया? उसे एक बार फोन करना चाहिए था. मैंने उस लड़के से कहा था, ‘तुम यार मारना मत अपने आप को.’
सुशांत की मौत से काफी परेशान हो गई थी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने बताया कि वो सुशांत को जानती थी. एक्टर के निधन के बाद उन्होंने ट्विटर पर शोक व्यक्त कर लिखा था, मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस बात की कोई समझ नहीं है कि आपने जिस तरह से किया था, उसे क्यों छोड़ दिया. बालाजी में आए एक होनहार बच्चे से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक.. आपने बहुत लंबा सफर तय किया है और अभी कई मील और जाना था. तुम बहुत याद आओगे. बहुत जल्दी चले गए.
स्मृति ईरानी ने अमित साध को किया था कॉल
सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर स्मृति ईरानी ने तुरन्त अमित साध को कॉल किया. एक्ट्रेस ने कहा, मैं अमित साध के लिए डर गई थी. मैंने उसे फोन किया और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है. मुझे पता था, कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा. उसने मुझसे कहा, मुझे नहीं रहना, क्या किया इस इडियट ने. हम दोनों ने छह घंटे तक बात की.
अमित साध नजर आएंगे इस सीरीज में
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमित साध ‘ब्रीद’ के तीसरे सीज़न के लिए अधिकारी कबीर सावंत के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसके पिछले दो सीजन सफल रह चुके हैं. जहां शो के अगले सीजन को लेकर काफी उम्मीदें हैं. इस सीरीज में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं.