दारौंदा में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र।
https://www.shrinaradmedia.com/461655-2/
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
प्रखण्ड संसाधन केन्द्र दारौंदा में बुधवार को सक्षमता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण एवं सफलता पूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान आयोजित औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कैंप में सिवान उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, दारौंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए।
डीडीसी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन कर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दे।
प्रखण्ड स्तर पर वर्ग 1 से 5 में 274, वर्ग 6 से 8 में 27, वर्ग 9 से 10 में 10, तथा वर्ग 11 से 12 में 05 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया।
इस समारोह के आयोजन में बीपीएम शुभेंदु कुमार, बीआरपी अंकित कुमार सिंह, लेखापाल विक्रम कुमार ,सूरज आदि उपस्थित थे।