पंचदेवरी में समारोह पूर्वक दी गई शिक्षक की विदाई

पंचदेवरी में समारोह पूर्वक दी गई शिक्षक की विदाई
-विदाई समारोह के दौरान भर आई सबकी आंखें
– समारोह में कई विद्वानों ने रखी अपनी बात
श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी गोपालगंज:  राजकीय मध्य विद्यालय मोतिपुर में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शुक्ला की विदाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम शुक्ला से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। संकूल समन्वयक सुरेश द्विवेदी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शुक्ल ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने शुक्ला को शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शुक्ल व संचालन सीआरसीसी सुरेश द्विवेदी ने किया। मौके पर डीडीओ विरेन्द्र सिंह, बीआरपी अजय मिश्र, अमोद तिवारी, प्रफूल्ल राय, मुकेश सिंह, लक्ष्मीचरण, व्यास राय आदि थे। उधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां में सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर राय को विदाई दी गई। इस दौरान श्री राय ने विद्यालय का प्रभाव स्कूल के वरिया शिक्षक शिक्षाविद डॉ दुर्गाचरण पांडे को सौंपा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!