पूर्वी क्षेत्र अन्तर राज्य विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों का मैरवा पहुँचने पर किया गया भव्य स्वागत

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आल इंडिया विश्वविद्यालय एशोसियेशन द्वारा विरबहादूर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दिनांक 26फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 16 सदस्य टीम में शामिल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी की 7 महिला खिलाड़ियों के मैरवा पहुंचने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में हिमेश्वर ह्युमन स्पोर्टस एण्ड एजुकेशन वेल्फेयर ट्रस्ट की सचिव पूनम देवी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी पहुंचकर सातों खिलाड़ियों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।साथ ही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फूटबाल टिम में शामिल होकर कांस्य पदक जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली खिलाड़ियों निशा कुमारी एवं बेबी कुमारी को भी सम्मानीत कीया गया । इस अवसर पर पूनम देवी ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी स्थित सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई एवं उन्हें बधाइयां दी । पूनम देवी ने बताया कि आज सिवान जिले की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी खेल के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है जिससे हमारे जिले के गौरव में वृद्धि हो रही है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की महिला खिलाड़ियों ने फुटबॉल, हैंडबॉल,रग्बी फुटबॉल ,एथलेटिक्स खेल के क्षेत्र में बिहार और भारत की टीम में शामिल होकर देश और विदेशों में खेलते हुए पदक जीत रहीं हैं। आज इस एकेडमी की खुशबू कुमारी,चंदा कुमारी,खुशबू यादव,रागिनी कुमारी,सुमन कुमारी,निभा कुमारी एवं गायत्री कुमारी ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 16 सदस्य महिला टीम में शामिल होकर अपने विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीतकर के हमें गौरवान्वित किया है तथा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 18 सदस्य फुटबॉल टीम में इस एकेडमी की दो खिलाड़ियों ने चयनित होकर के विश्वविद्यालय के लिए कांस्य पदक जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।हम सभी जिले वासी अपनी बेटियों के प्रदर्शन से काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हमें इन्हें सम्मानित करके काफी गौरव की अनुभूति हो रही है ।आज इस एकेडमी के बेटियों के प्रदर्शन की बदौलत सिवान जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के क्षेत्र में जागरुकता आई है और अन्य प्रखंडों में भी खेल के विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां आगे आकर सिवान जिले की गौरव को बढ़ा रही हैं। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री लालजी चौधरी ने खिलाडियों एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज सिवान जिले में महिला खेल की क्रांति यदि आई है तो इसमें रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ियों एवं इनके कोच श्री संजय पाठक के अहम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिले की बेटियां खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करती रहें इस जिले के सभी प्रबुद्ध वर्ग एवं खेल प्रेमी अपनी बेटियों के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सभी तरह के संसाधनों को मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने कहा कि बेटियों के लिए इस सम्मान से हमारे बेटियों एवं हमारे मनोबल में काफी वृद्धि हुई है और हम जिले को विश्वास दिलाते हैं कि हम खेल के क्षेत्र में नित्य प्रतिदिन ऊंचाइयों को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।इस अवसर पर हिमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक ,ट्रस्टी सलमा खातून,वरिष्ठ खिलाड़ी राधा कुमारी ,पुतुल कुमारी,अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता कुमारी,निशा कुमारी,गायत्री कुमारी सहायक कोच विवेक कुमार सिंह,सुशील कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी बेटियों को सम्मानित करने के लिए उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!