*प्रूडेंट फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा का पर्याय बन चुके प्रूडेंट फाउंडेशन द्वारा लगाए जा रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ सिवान जिला के सभी ग्रामीण उठा रहे हैं आज संस्था के तरफ से नया प्राथमिक विद्यालय भटौलिया,ब्लॉक- हसनपुरा, जिला सिवान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें सिवान जिला के जाने-माने डॉक्टर अमित सुधांशु कुमार, डॉ मुदस्सिर इकबाल एवं डॉ मनोज कुमार ने निशुल्क मरीजों का जाँच एवं इलाज किया ,तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को ओमीक्रोन के प्रति जागरूक एवं सतर्क किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों एवं ओमीक्रोन को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है
इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश अध्यक्ष हरेराम यादव,जिला संयोजक-प्रिंस राज सिंह, ओम प्रकाश गिरी ,बाबू बलम गिरी साक्षी गिरी, नेहा गिरी ,सचिन कुमार ,अभिषेक कुमार, अभिमन्यु पाठक ,नेहा खान एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।