बिहार में 17 मार्च से 21 मार्च तक अधिकतर स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। भारी बारिश की संभावना कुछ स्थानों पर है जहां बिजली और मेघगर्जन भी संभव है। रबी फसल की कटाई के समय मौसम की यह स्थिति देखते हुए, किसानों को सलाह दी जा रही है कि अपनी कटाई करें और कटे हुए फसल को पानी या नमी से बचाएं। बुरे मौसम के दौरान, किसानों को अपने पशुधन को बाहर नहीं निकालना चाहिए और बिजली चमकने या मेघगर्जन के बाद सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है।