एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर में 31 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की 16 सदस्यीय टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी मैरवा की पांच बेटियों का चयन टीम में किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन पांचों खिलाड़ियों का चयन विगत माह सासाराम में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।विदित हो की सासाराम में आयोजित चैंपियनशिप में सिवान की सीनियर महिला हैंडबॉल टिम स्टेट चैंपियनशिप की खिताब जीती थी ।चयनित खिलाड़ियों का बेगूसराय में 24 मार्च से 28 मार्च 2022 तक आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने के उपरांत किया गया है ।चयनीत बिहार की 16 सदस्यीय टीम पटना जंक्शन से 29 मार्च को इंदौर के लिए रवाना हो गई ।चयनित खिलाड़ियों में खुशबू कुमारी यादव (अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी), गायत्री कुमारी ,राधा कुमारी, चंदा कुमारी एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू शर्मा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयन होने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा ,सिवान जिला आई एम ए के सचिव डॉ शरद चौधरी ,अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रामा जी चौधरी ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर सत्य प्रकाश ,डॉ अशोक कुमार ,डॉक्टर संगीता चौधरी ,डॉ रीता सिन्हा, सुनील कुमार दुबे ,लाल जी चौधरी ,पूनम देवी, हेमंत कुमार पाठक सहीत कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।