बिहार में बिजली संकट: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के दो यूनिट फेल
पटना, 02 सितंबर 2023: बिहार में बिजली संकट गहरा गया है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NBPDCL) को जहां से पावर मिलता है, वहां के दो यूनिट फेल हो गए हैं। इससे पूरे बिहार में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
NBPDCL के अधिकारियों ने बताया कि नबीनगर, औरंगाबाद बिजली घर और बरौनी बिजलीघर की 1-1 यूनिट से उत्पादन ठप हो गया है। इसके कारण बिहार के सिवान, गोपालगंज, छपरा और हाजीपुर जिलों में बिजली की कटौती हो रही है। अन्य जिलों में भी बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
NBPDCL के अधिकारियों ने बताया कि फेल हुए यूनिट को जल्द चालू करने के लिए काम जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही बिजली की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस संकट के समय संयम बनाए रखें।