एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार):-
बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा सासाराम के बहुआरा में नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 6 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिवान की बेटियों ने लगातार नौवीं बार बिहार चैंपियन बन इतिहास रच दिया। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि सीवान जिला हैंडबॉल संघ की सीनियर महिला टीम काफी सशक्त एवं अनुभवी है। इस टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय एवं 8 राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को पदक देने वाली खिलाड़ी शामिल हैं।
पाठक ने बताया कि यह टीम प्रबंधक सलमा खातून एवं प्रशिक्षक विवेक कुमार सिंह की देखरेख में राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही थी ,इस टीम में राधा कुमारी (कप्तान) रागिनी कुमारी ,चंदा कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी यादव, प्रतिभा कुमारी, प्रियान्जली राय, गायत्री कुमारी जूनियर,सुमन कुमारी एवं निभा कुमारी, जुगनू कुमारी एवं गायत्री कुमारी सीनियर शामिल रही,जबकि पहली बार सीनियर महिला हैंडबॉल सिनियर राज्य चैंपियनशिप में भाग ले रही रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की सब जूनियर बच्चियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टीम में प्रबंधक सुशील कुमार यादव एवं कोच अनूप कुमार मिश्रा रहे ।टीम में शामिल खिलाड़ी निकी कुमारी,अंशु कुमारी ,गुल्ली कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी, खुशबू कुमारी ,ज्योति कुमारी, शिवांगी कुमारी ,अंजली कुमारी ,सिंधु कुमारी, सिमरन परवीन एवं कुमारी तानिया मिश्रा शामिल रही ।दोनों ही टीमों को राज्य चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर सिवान जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई। टीम के विजेता बनने पर सिवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी,डॉक्टर आरएन ओझा ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर रामा जी चौधरी, डॉ अशोक कुमार ,डॉ रीता सिन्हा, डॉक्टर संगीता चौधरी ,रमेश कुमार सिंह ,सहित कई लोगों ने विजेता टीम को बधाइयां दी है । संजय पाठक ने बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस है और महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हमारी जिले की बेटियों ने अपने सशक्तिकरण का बेहतर मिसाल प्रस्तुत कर अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का काम की है। इन बेटियों के मैरवा आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।