एस मिश्रा, मैरवा
बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में सीवान जिला हैंडबॉल संघ द्वारा हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव तथा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा ने एकेडमी पहुंच बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में महासचिव ने आर एल बी एस ए फाउंडेशन द्वारा बिहार राज्य हैंडबॉल टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों के भोजन,आवासन एवं प्रशिक्षण से संबंधित दिनचर्या का बारीकी से जायजा लिया तथा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों के लिए खुशी जाहिर की। महासचिव ब्रज किशोर शर्मा के एकेडमी पहुंचने पर आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक एवं एकेडमी सुपरीटेंडेंट सलमा खातून द्वारा फूल- माला, अंग-वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। ब्रजकिशोर शर्मा ने अपने संबोधन में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा सारण जिले में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप हेतु जूनियर खिलाड़ियों को भी उत्साहित किया ।बताते चलें कि 51 वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन आंध्र प्रदेश में 26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर 2022 तक आयोजित है जिसमें बिहार की प्रतिनिधित्व करने वाली सीनियर महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर जिला हैंडबॉल संघ सिवान के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में संचालित किया जा रहा है ।प्रशिक्षण शिविर के बाद बिहार टीम छपरा जंक्शन से 23 नवंबर 2022 को आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी ।इस अवसर पर उपस्थित सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि बिहार टीम कई अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है और काफी बेहतर फॉर्म में है ।इस चयनित टीम से हमें पदक की उम्मीद है ।इस अवसर पर एकेडमी के एन आई एस कोच अमित जायसवाल,वरिष्ठ खिलाड़ी ममता कुमारी ,पुतुल कुमारी, उषा कुमारी ,मुकेश कुमार सिंह, एकेडमी के सहायक कोच विवेक कुमार सिंह,राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वकर्मा कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में हैंडबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।