*बीजेपी दोहरे चरित्र वाली पार्टी, बोले – सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। यहां उनकी मौजूदगी में विभिन्न दलों के नेताओं ने सर्किट हॉउस में सपा की सदस्य्ता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गुंडा एक्ट का गलत इस्तेमाल करना चाहती है, इसलिए उसमें संशोधन का विधेयक लेकर आयी है। उन्होंने योपी सरकार को देश के इतिहास में कलंक और बीजेपी को दोहरे चरित्र वाली पार्टी बताया है। वहीं ओमप्रकाश राजभर द्वारा सपा और अखिलेश यादव के गुणगान पर बोले की जिसे भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिद्धांतों को मानकर चुनाव लड़ना है वह कभी भी आ सकता है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक लेकर आयी है। इस विधेयक का मैंने पुरज़ोर विरोध सदन में किया जिसके बाद सदन के अध्यक्ष ने इस विधेयक को प्रवर समिति के पास भेजा। प्रवर समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं। हमने वहां पूछा कि जब आप कहते हैं कि आप के राज्य में गुंडे सब ऊपर चले गए या जेल में हैं तो फिर इस संशोधन की क्या आवश्यकता है। नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गुंडा एक्ट में इन्स्पेक्टर रिपोर्ट बनाता है, जिसपर एसपी साइन करता है और इस एक्ट का अनुपालन के आदेश जिलाधिकारी अपने बुद्धि और उक्त व्यक्ति के गुण और दोष के ऊपर देता है, लेकिन सत्ताधारी दल इसमें जो संशोधन लेकर आया उसमे सीधे सीधे जिलाधिकारी का हस्तक्षेप ख़त्म हो जाएगा और ये पुलिस द्वारा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा योगी सरकार देश के इतिहास में कलंक है। प्रदेश कोरोना की विभीषिका झेल रहा था और मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में मस्त थे। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल था प्रदेश में किसी से छुपा नहीं है। इनके प्रचार के बावजूद पार्टी सिर्फ धोखे से बिहार में जीत पायी और हर जगह उसे मुंह की खाने पड़ी नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। कहती कुछ है और करती कुछ है। इन्होने कहा था कि नोटबंदी से काला धन ख़त्म कर देंगे पर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में क्या हुआ किसी से छुपा नहीं है। हमारा लक्ष्य है भाजपा हटाना है अखिलश जी को लाना है। समाजवादी पार्टी 351 का लक्ष्य लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक जा रही है।