भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा डीजल कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा डीजल कम करने को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीजल महंगा होने से दैनिक जरूरत की चीजे महंगी हो गई है- कौशल मिश्रा

नई दिल्ली, 3 दिसंबर। प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने दिल्ली के अलग-अलग आठ स्थानों पर डीजल के वैट कम करने की मांग को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा के नेतृत्व में आईटीओ चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन में श्री कौशल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार को किसी भी गरीब या मजदूर की मजबूरी नहीं दिखाई दे रही है। जब अन्य राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिए तो दिल्ली सरकार किस बात का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब पेट्रोल और डीजल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तब उस दबाव में पेट्रोल के वैट में 8 रुपये की कमी कर दी लेकिन जबतक डीजल की वैट और पेट्रोल में 8 रुपये और कमी नहीं होगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

श्री कौशल मिश्रा ने कहा कि डीजल महंगा होने से दैनिक जरूरत की चीजे महंगी हो गई है जिसका असर दिल्ली की जनता और खासकर पूर्वांचलवासियों पर पड़ रहा है जो अपनी रोजगार के लिए यहां अपनों से दूर हैं। कोरोना से रोजगार की मार पहले ही झेल रहे पूर्वांचलवासी दोहरी मार के शिकार हो रहे हैं। परिवहन की लागत बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है । किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों पर केजरीवाल सरकार को सोचने की जरुरत है लेकिन खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके मंत्रीमंडल के साथी इन चीजों से बेफ्रिक होकर राजनीति पर्यटनम में लगे हुए हैं।

भाजपा विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता श्री अभय वर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है। पेट्रोल पर ₹16 वेट कम करना था लेकिन केजरीवाल सरकार ने केवला 8 रुपये ही कम किया और डीजल पर कोई वेट कम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि डीजल पर भी वैट कम किया जाए अन्यथा इसके लिए भी हमारा आंदोलन और बृहद रुप से आगे भी जारी रहेगा।

प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा मीडिया प्रमुख श्री संजय तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि वह दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम वैट लगाएंगे लेकिन डीजल पर 12% वैट था जिसे बढ़ाकर 30% कर दिया और पेट्रोल पर वैट 20% से 30% कर दिया। लेकिन जब भाजपा ने विधानसभा में इसका विरोध किया तो तब जाकर डीजल पर 30% से 17% हो गया और एक बार फिर से भाजपा दिल्ली की आवाज बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मोर्चा द्वारा मुख्य रुप से 8 विभिन्न स्थानों पर आज हुए विरोध प्रदर्शन में महरौली जिला अध्यक्ष श्री जगमोहन महलावत, पवन शर्मा जी सहित जिला मंडल एवं बूथ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!