मलयालम अभिनेता इनोसेंट का 75 वर्ष की उम्र में निधन, दुलकर सलमान-पृथ्वीराज जैसे सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मलयालम अभिनेता इनोसेंट का 75 वर्ष की उम्र में निधन, दुलकर सलमान-पृथ्वीराज जैसे सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि


पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली. पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान, खुशबू सहित कई अन्य सेलेब्स ने अंतिम सम्मान देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुलकर सलमान सहित इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता इनोसेंट का यूं चले जाना सबके लिए किसी सदमें से कम नहीं था. पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलारे सलमान, शशि थरूर, खुशबू सुंदर और कई अन्य हस्तियों ने इनोसेंट के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इनोसेंट ने लाफ्टर इन द कैंसर वार्ड नाम से एक किताब लिखी थी.

इनोसेंट का 75 वर्ष की उम्र में निधन

अस्पताल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ”इनोसेंट कोविड-19 से पीड़ित थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें हृदयाघात हो गया.” विज्ञप्ति के अनुसार, इनोसेंट अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में भर्ती थे और उन्हें ‘ईसीएमओ सपोर्ट’ (एक्मो सपोर्ट) पर रखा गया था. बता दें कि एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) कार्डियोपल्मोनरी सपोर्ट का एक स्वरूप है, जिसमें मशीन का इस्तेमाल कर मरीज के शरीर से बाहर रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखी जाती है.

कैंसर की दी थी मात

अभिनेता से राजनेता बने इनोसेंट काफी समय से बीमार थे. कुछ वर्ष पहले वह कैंसर की चपेट में आ गए थे. हालांकि, 2015 में उन्होंने कैंसर को मात देने की जानकारी दी थी. इनोसेंट ने 1972 में नृत्यशाला के साथ अपनी शुरुआत की, जिसे एबी राज ने अभिनीत किया था. चार दशकों में, उन्होंने विविध भूमिकाएं निभाईं. वह विशेष रूप से अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. उन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज सुकुमारन की कडुवा में देखा गया था. फहद फासिल की आने वाली फिल्म पाचुवुम अथभूथविलक्कुम उनकी आखिरी कुछ फिल्मों में से एक होगी. (भाषा इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!