महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर माले किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ माले द्वारा प्रदर्शन किया गया वहीं 11 सूत्री मांग पत्र भी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे व अंचलाधिकारी सुनिल कुमार को सौंपा गया साथ ही प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में एक सभा का भी आयोजन किया गया।
इस सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश में आपातकाल जैसा माहौल बना हुआ है देश में संघी सरकार चल रही है आज देश को जरूरत है बेहतर शिक्षा, रोजगार, दवाई ,जरूरत की सामान का दाम कम हो लेकिन भाजपा मोदी की सरकार इस पर बात नहीं कर रही है ।
कभी हिंदू तो कभी मुसलमान, चीन व पाकिस्तान की बातों में उलझाए रहती है उसी रास्ते पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चल रहे हैं आज प्रखंड मुख्यालय से लेकर बिहार में चल रहे सभी योजनाओं में भारी लूट खसोट मची हुई है सभा को अरविंद राम सहित अन्य ने भी किया वहीं सभा की अध्यक्षता प्रदीप कुशवाहा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उमा राम,ओमप्रकाश साह, पसुराम सिंह, नरेश यादव, लड्डू राय, अंसारी,खालिद हुसैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
एनडीए इज नीतीश कुमार एण्ड नीतीश कुमार इज एनडीए–उपेन्द्र कुशवाहा.
बड़हरिया में धूमधाम मनाया गया डॉक्टर्स डे
सीबीआई के बड़हरिया मेन ब्रांच में मनाया गया 50वां स्थापना दिवस
पंचदेवरी में राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य व सचिव पर केस