महिला पहलवानों को न्याय की मांग को ले निकला प्रतिवाद मार्च

महिला पहलवानों को न्याय की मांग को ले निकला प्रतिवाद मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया अमित कुमार,दरौली सीवान

भाजपा सांसद ब्रिजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो, कुश्ती महासंघ चेयरमैन पद से बर्खास्त करो!

महिला पहलवानों के न्याय की गारंटी करो

FIR दर्ज करने में देरी करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करो!

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे महिला पहलवानों को प्रताड़ित करना बंद करो!

दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा धरना आज एक सप्ताह से अधिक दिनों से दिया जा रहा है महिला पहलवानों के समर्थन में इन्कलाबी नवजवान सभा के कार्यकताओं ने देशब्यापी प्रतिरोध दिवस माले पार्टी कार्ययालय से थाना मोड़ पर एक सभा किया गया.

आरवाईए के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि आज देश के माने जाने महिलाओं के साथ ऐसा हो रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते है कि देश के गांव मोहला के महिलाओं के साथ क्या होता होगा भाजपा का नारा था बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ,बहुत हुआ महिलाओं पर वार अबकी बार मोदी सरकार मोदी सरकार का ये नारा नही था चेतावनी था जो आज दिख रहा है कि आज भाजपा के सांसद विधायक से अपनी बेटी बचिओ के बचना पड़ रहा है जो महिलाएं देश की समान बड़ा रही है.

गोल्ड मेडल ला रही है मोदी ही उनके साथ फोटो खिंचवा रहे है किंतु वही महिलाएं अपने अधिकार के लिए आवाज उठा रही है तो मोदी जी मोनी बाबा बने हुए है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि मोदी सरकार किसान, नवजवान,महिला विरोधी सरकार है हम आज इस देशब्यापी प्रतिरोध दिवस के अवसर पर मांग कर रहे है कि कुश्ती महासंघ के चेयरमैन और भाजपा के सांसद बृजभूषण सिंह को सांसद, और चेयरमैन पद से बर्खास्त करो यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद करो.

मौके पर  प्रखण्ड अध्यक्ष लालबाबू पासवान, इंदल कुमार,राजेश शर्मा,अरबिंद खरवार,अरबिंद सैनी, भोला कुमार,मुना मिया,केदार पंडित, महेश राम,हरिमोहन कुमार,केशव कुमार,आनंद राजभर,देवशंकर भगत,सैकड़ो नवजवान रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!