मुसहर समुदाय को मिला अपना शौचालय, शौचालय की चाभी पाकर खुश हुई महिलाएं श्री नारद मीडिया हथुआ : हम अब बाहर शौच के लिए नहीं जाएंगे, गावों को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे, स्वच्छता के प्रति खोद को जागरूक होकर दूसरों को जागरूक भी करेंगे। यह शपथ स्थानीय प्रखंड के कांधगोपी पंचायत के मुसहर टोला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन के समय बीड़ीओ राकेश कुमार, सीओ बिपिन कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र यादव और आवास परवेक्षक अमित श्रीवास्तव ने सभी ग्रामीणों को शपथ दिलवाया। समादायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन लाभुक सोनामती देवी, गुलाबी देवी, संजय राउत, राज राउत, दिलीप राउत और फिलिंदी देवी से बीडीओ ने करवाया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से करीब दो लाख की लागत से बने छह शौचालयों का उद्घाटन करने को इन लाभुकों से जब बीड़ीओ ने कहा तो इन सबकी आंखें खुशी से भर आईं।
बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे अवसरों पर लाभुकों से ही उद्घाटन करवाना चाहिए। ताकि इससे उनका लगाव बना रहे। इन्होंने सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों ने शौचालय के नियमित उपयोग करने से कई लाभ को बताया। साथ ही एक एक ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं करने का संकल्प दिलवाया। इस सम्बन्ध में बीड़ीओ ने कहा कि सरकार सबका सम्मान और सबका विकास करने के प्रति सजग है। जबतक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक हमारी महत्वकांक्षी योजना सफल नहीं हो सकेगी। इसके लिए लोगों को जागरूक करके ही हम विकास कार्यों में गति ला सकेंगे। लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड 11 में ये वैसे लाभुक है जो भूमिहीन है। जिनके पास जमीन नहीं है और वे अपना शौचालय निर्माण नहीं करवा सकते है। ऐसे में सरकार सामुदायिक स्वच्छता परिसर के नाम से इनको शौचालय बनवाकर सौंपती है। जो आज किया गया है। जिसमें तीन महिला व तीन पुरुष का शौचालय है। जिनकी चाभी लाभुकों को दी गई। अन्य कई पंचायतों में इस तरह का शौचालय सरकारी भूमि पर बनाया गया है। जो चालू है। इस मौके पर स्थानीय मुखिया श्रीकांती देवी, पूर्व बीड़ीसी कामख्या भगत, वार्ड सदस्य सहित सभी ग्रामीण आदि थे।