मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल आये छात्र राहुल को सम्मानित कर उत्साह वर्द्धन किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज कुमार मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल आये छात्र राहुल को सम्मानित कर उत्साह वर्द्धन किया गया । रविवार को ढोरलाही कैथल गिरी टोला निवासी ओमप्रकाश भारती के पुत्र राहुल कुमार भारती के अव्वल अंक आने पर प्रदेश जदयू नेता सह जिला पार्षद पति पपु सिंह व स्थानीय मुखिया पति सुनील साह सहित प्राचार्य कृष्णा रंजक ने सम्मानित किया। साथ ही छात्र व अभिभावकों को भी सम्मानित किया व मिठाईयां खिलाई । छात्र को प्रतियोगिता दर्पण , डिक्सनरी व अन्य गिफ्ट के साथ आर्थिक सहायता भी देकर सम्मानित किया गया ।बताया जाता है कि एक साधारण गरीब ब्राह्मण परिवार का लड़का शिक्षा के प्रति लगन व मिहनत के बदौलत आज परिवार सहित गांव समाज का नाम रौशन किया है ।ढोरलाही अभिमान उत्क्रमित माध्यमिक विधालय से पढकर उसने यह सफलता पायी है । आगे की पढाई के लिये कई लोगों ने मदद को लेकर सामने आये है । इस दौरान मुखिया पति सुनील साह के अलावे उप मुखिया देवनारायण राय , सरपंच रमेश साह ,पवन लाल साह ,सतीश राम , रूपक कुमार भारती , धर्मेन्द्र कुमार व लाॅजिक साइन्स जोन के शिक्षक सहित दर्जनों बुद्धिजीवि व समाजिक कार्यकर्ता आदि ने भी सम्मानित किया । छात्र राहुल कुमार भारती को 442अंक यानी 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है बाईट, राहुल कुमार,जिला पर्सद प्रतिनिधि पपु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुनील साह
यह भी पढे
चीन का ईरान से समझौता का क्या मतलब हैं?
किशनगंज थानाध्यक्ष मामले में अकेला छोड़कर भागने वाले सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड.
बिहार में किशनगंज के थानेदार बेटे की हत्या से मां को लगा गहरा सदमा, हुई मौत, अब एक साथ उठेगी अर्थी.
बिहार के मोतिहारी में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म.