एस मिश्रा, श्री नारद मीडिया, मैरवा
2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सिवान द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सिवान के जिला युवा कार्यक्रम समन्वयक कार्तिक सिंगला एवं आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक सह मुख्य कोच संजय पाठक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी,रेखा कुमारी ,सलमा खातून,संतोष सिंह ,राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह सहित सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्तिक सिंगला ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।इसके बाद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी से साइकिल रैली निकालते हुए ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया ।इस साइकिल रैली को जिला युवा कार्यक्रम समन्वय कार्तिक सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।सभी खिलाड़ी ग्राम लक्ष्मीपुर के सार्वजनिक का स्थलों की सफाई की एवं घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया कुमारी यादव, श्रुति कुमारी, निभा कुमारी, रूबी कुमारी,सिमरन परवीन, निक्की राजभर ,नीकी कुशवाहा, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, अंशु कुमारी सहित 200 की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ियों ने “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” भजन प्रस्तुत किया जो काफी मनमोहक रहा अंत में धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ने किया।