एस मिश्रा, मैरवा, सीवान
एशियन हैंडबाल फेडरेशन द्वारा भारत की राजधानी नई दिल्ली में 3 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक आयोजित 20वीं एशियन सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी खुशबू कुमारी का चयन किया गया है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया कि खुशबू का चयन गुजरात के गांधीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में 21 से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित प्रशिक्षण सह चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से लगभग 70 महिला खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण में ट्रायल देने के लिए पहुंची थी जिनमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खुशबू का चयन किया गया। विदित हो कि खुशबू आसांव थाना के शनिचरा टोला निवासी पिता पंचदेव यादव एवं माता पानमती देवी की सबसे बड़ी संतान है । खुशबू रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं ।इसके पूर्व भी खुशबू एशियन यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में शामिल होकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। खुशबू के भारतीय टीम में शामिल होने पर आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा,हैंडबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव राणा प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव विक्की कुमार, हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान के महासचिव सलमा खातून, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा ,सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, रीता सिंहा ,डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर सत्य प्रकाश ,डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर रामजी चौधरी, डॉक्टर आरती रानी पांडे, डॉक्टर संगीता चौधरी , डॉ विनय पांडेय, डॉ आर एन ओझा सहित कई अन्य लोगों ने खुशबू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।