मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने पेमेंट्स फीचर को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके आजमा रहा है।
अब कंपनी ने पेमेंट्स भेजने को विजुअल अपील देने के लिए स्टिकर पैक्स की नई सीरीज को ऐप का हिस्सा बनाया है।
कंपनी ने पांच भारतीय आर्टिस्ट्स के साथ मिलकर नए स्टिकर पैक्स तैयार किए हैं, जिन्हें इन-ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप अब यूजर्स को कंपोजीशन बार में रुपये का आइकन भी दिखा रहा है।
केवल भारतीय यूजर्स के लिए आए स्टिकर पैक्स
व्हाट्सऐप में शामिल किए गए स्टिकर्स को खास तौर से भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने कहा है कि इन स्टिकर्स के साथ यूजर्स प्यार, केयर, धन्यवाद और खुशी जैसे इमोशंस को एनिमेटेड इलस्ट्रेशंस के जरिए शेयर कर पाएंगे।
नए स्टिकर्स के साथ व्हाट्सऐप की कोशिश ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने की होगी।
पहले भी कंपनी ने कई पेमेंट शॉर्टकट्स ऐप में शामिल किए हैं।
व्हाट्सऐप इंडिया के डायरेक्टर ऑफ पेमेंट्स मनेश महात्मे ने कहा, “हमारा मानना है कि हर पेमेंट के पीछे एक कहानी होती है। हमारा मकसद करीब 50 करोड़ यूजर्स को डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम से जोड़ना है।”
उन्होंने कहा, “चैटिंग के दौरान पैसे भेजने को हर यूजर के लिए रिलेटेबल बनाने के लिए हमने भारत की पांच महिला आर्टिस्ट्स से पार्टनरशिप की है और उनके स्टिकर्स की मदद से यूजर्स को अपने इमोशंस मजेदार तरीके से शेयर करने का ऑप्शन मिल जाएगा।”
इन आर्टिस्ट्स के स्टिकर पैक्स मिलेंगे
व्हाट्सऐप ने जिन आर्टिस्ट्स के साथ साझेदारी की है, उनमें ह्यूमन साइकोलॉजी, ट्रैवलिंग और फोटोग्राफी से प्रेरणा लेने वाली अंजलि मेहता भी शामिल हैं।
अंजलि ने अपने स्टिकर्स को ‘प्यार और पेमेंट्स’ नाम दिया है और ये हर पेमेंट के पीछे छुपी भावनाएं जाहिर करते हैं।
वहीं, स्केच आर्टिस्ट और GIF क्यूरेटर अनुजा पोथिरेड्डी ने अपने स्टिकर्स को ‘पे ओके प्लीज’ नाम दिया है, जो पेमेंट से जुड़े अच्छे अनुभव दिखाते हैं।
इंडिपेंडेंट इलस्ट्रेटर नीति ने अपने स्टिकर पैक को ‘पे आधा ऑर ज्यादा’ नाम दिया है।
वहीं, फिक्शन के जरिए आर्ट को देखने वाली ओशीन सिल्वा के स्टिकर पैक का नाम ‘सबसे बड़ा रुपैया’ है।
मुंबई में रहने वाली ग्राफिक डिजाइनर मीरा फेलिसिया मल्होत्रा म्यूजिक, जेंडर और मेंटल हेल्थ से प्रेरणा लेती हैं।
मीरा ने अपने स्टिकर पैक को ‘अपना सपना मनी’ नाम दिया है, जो दिखाता है कि लाखों लोग पैसे के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
पेमेंट्स के बदले कैशबैक भी देगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप पेमेंट्स फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को आने वाले दिनों में कैशबैक भी मिल सकता है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप पेमेंट्स के बदले कैशबैक का फायदा यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में मिलने वाले व्हाट्सऐप अपडेट्स के बाद मिल सकता है।
सामने आया है कि पेमेंट्स फीचर की मदद से भुगतान करने वाले यूजर्स को ऐप की ओर से 10 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।
ऐसे सेटअप कर सकते हैं अपना अकाउंट
व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा।
यहां आपको नया ‘पेमेंट’ विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा।
यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।