संजय दत्त फिल्म के सेट पर घायल हो गये हैं. वो अपनी आनेवाली कन्नड़ फिल्म केडी की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को बेंगलुरु में एक बम विस्फोट सीन फिल्माने के दौरान अभिनेता को चोटें आईं. बताया जा रहा है कि संजय दत्त के चेहरे, हाथ और कोहनी में चोट लगी है क्योंकि शीशा टूट गया था. प्राथमिक उपचार के बाद वे मुंबई लौट आए. हादसे के बाद कुछ देर के लिए शूटिंग रोक दी गई. दुर्घटना किस वजह से हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड पर हुई और शुक्र है कि संजय दत्त अपनी चोटों से उबर रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘संजू बाबा घायल जरूर हुए, लेकिन यह एक मामूली दुर्घटना थी. कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. वास्तव में स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में लाया गया और शूटिंग भी फिर से शुरू हो गई है.”
“केडी” में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं संजय दत्त
हिंदी सिनेमा में अपने चार दशक लंबे करियर में सुपरहिट फिल्में देनेवाले संजय दत्त अब आगामी कन्नड़ फिल्म “केडी” में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो 1970 के दशक के दौरान बैंगलोर में हुआ था और इसमें वी रविचंद्रन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका में एक्शन हीरो ध्रुव सरजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सफल “केजीएफ” फ़्रैंचाइज़ी में उनकी मौजूदगी के बाद “केडी” प्रोजेक्ट एक्टर का एक अलग ही पक्ष दिखाता है.
कई भाषाओं में रिलीज होगी केडी
प्रेम द्वारा निर्देशित केडी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी, जो अखिल भारतीय दर्शकों के लिए है. संजय दत्त भी जवान में एक्शन से भरपूर कैमियो के लिए शाहरुख खान के साथ काम करेंगे. अगले 4 से 5 दिनों में यह जोड़ी एक नाटकीय एक्शन सीक्वेंस के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक साथ फिल्म करेगी, जो फिल्म की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा है.