सिवान बिहार: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व
सिवान, बिहार, 20 नवंबर 2023: सिवान जिले में चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ। जिले के गांव, शहरों में व्रतियों ने नदी, तलब, पोखर आदि में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिए। सभी ने सूर्य देव और छठी मईया से आशीर्वाद लिए।
छठ पूजा के अंतिम दिन व्रतियों ने सुबह सूर्योदय के समय नदी, तलब, पोखर आदि में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद उन्होंने छठी मईया की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद व्रतियों ने एक दूसरे को प्रसाद वितरण किया।
छठ पूजा के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिले के सभी छठ घाटों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात रही।
छठ पूजा एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह त्योहार सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है।
छठ पूजा के दौरान व्रती चार दिनों तक निराहार रहकर सूर्य देव की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान वे नदी, तलब, पोखर आदि में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं।