एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में मैरवा के संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने विद्यालय, मातापिता तथा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। एक तरफ जहां शत प्रतिशत छात्रों की सफलता से छात्रों के हौसले बुलंद हैं वहीं शिक्षकों में भी इस सफलता को लेकर खुशी की लहर है। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्रों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। हालकि इस बार बार भी रिजल्ट में लड़कों पर लड़कियां भारी पड़ी हैं। 10 वीं की परीक्षा में आदित्य कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं 10 वीं में ही साक्षी राय एवं आकांक्षा कुमारी पटेल तथा अपर्णा विकास ने 94 प्रतिशत, अमन कुमार जायसवाल ने 93 प्रतिशत, शैली शर्मा ने 90 प्रतिशत, अर्जिता श्रीवास्तव, रोहित गुप्ता तथा ऋतुराज गुप्ता ने 89 प्रतिशत, आर्यन कुमार सिंह तथाअदिति कुमारी गुप्ता ने 87 प्रतिशत, आकांक्षा कुमारी, अभिनव दूबे तथा आशिक अली ने 86 प्रतिशत, जैद हुसैन 85 प्रतिशत, सोनम कुमारी एवं साक्षी मिश्रा 84 प्रतिशत, दिव्यांशु कुमार ओझा एवं अभिनीत राय ने 82 प्रतिशत, आदित्य कुमार यादव एवं दिव्यांशु तिवारी ने 81 प्रतिशत तथा श्रेया स्वरूप एवं प्रीति कुमारी यादव ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
वहीं 12 वीं में मैरवा के भोपतपुरा निवासी ओम किशोर जयसवाल एवं मंजू किशोर की बेटी आकृति किशोर ने 82.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने मां बाप का नाम बढ़ाया है।
छात्रों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंध समिति ने छात्रों तथा शिक्षकों को बधाई दी है।