सीवान की खबरें :  सब्सिडी पर मूंग का बीज हुआ वितरित

सीवान की खबरें :  सब्सिडी पर मूंग का बीज हुआ वितरित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में सोमवार को किसानों के बीच में सब्सिडी पर मूंग के बीज का वितरण किया गया। इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।कर्मियों द्वारा बताया कि जिन किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे उन लोगों को सब्सिडी पर मूंग के बीज दिए गए। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह बीज प्रभारी रामजी सिंह,डीलर टुनटुन सिंह,कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार,अरुण कुमार,पंकज रावत,प्रदीप कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार,किरन सिंह किसान भरथ राम,चंदन,आदित्य कुमार, वर्मा,अनिल सहित कई लोग मौजूद है।

 

 

चोरी के मामले में एक आरोपी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।बताते चले कि सिसवन थाना पुलिस ने चोरी के मामले में बरसों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी जोगिंद्र पाण्डेय के पुत्र विजेंद्र पाण्डेय के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।

शराब पीने के आरोप में तीन व्‍यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जमनपुरा निवासी श्रवण कुमार महतो, भागर गांव निवासी सुधन यादव तथा चपरइठा गांव निवासी इंद्र जीत साह शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

बाइक से गिरकर मां बेटी घायल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य मार्ग पर सोमवार को बाइक से गिरकर मां बेटी घायल हो गई। घायलों में रामपुर निवासी सुनील यादव की पत्नी रानी देवी व उसकी पुत्री रागिनी कुमारी शामिल है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

101 महिलाओं का हुआ प्रसव पूर्व जांच

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व श योजना के तहत 101 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। जांच के दौरान महिलाओं का हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन इत्यादि की जांच की गई। इस दौरान गर्भ में पलने वाले बच्चों के बेहतर देखभाल व पोषण को लेकर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के सलाह दिए गए। इस दौरान महिलाओं के बीच दवा व फल का भी वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रबंधक जितेंद्र दास गुप्ता ने बताया कि जांच कन्हैया प्रसाद, रमेश भिंडा, धनंजय कुमार, संजय राय, रंजना गुप्ता, निभा कुमारी सहित अन्य ने किया।

 

यह भी पढ़े

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

संसद में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ

क्या इस वर्ष गेहूं और चावल का रिकॉर्ड उत्पादन होगा?

क्या बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति है?

होलिका दहन का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगा

जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने चलाया बुलडोजर

Leave a Reply

error: Content is protected !!